पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए पांच को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश
बांदा जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए पांच लोगो पर निरोधात्मक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों में 1. सहवान पुत्र युसुफ निवासी भगवती नगर कस्बा व थाना तिन्दवारी जनपद बांदा ।
- सलमान पुत्र सलीम निवासी भगवती नगर कस्बा व थाना तिन्दवारी जनपद बांदा। 3. सहजादे पुत्र शफीक निवासी भगवती नगर कस्बा व थाना तिन्दवारी जनपद बांदा। 4. अरवाज पुत्र शफीक निवासी भगवती नगर कस्बा व थाना तिन्दवारी जनपद बांदा। 5. वसीक पुत्र सख्तअली निवासी भगवती नगर कस्बा व थाना तिन्दवारी जनपद बांदा।