
ट्रक की टक्कर से युवक की हुई मौत, चालक फरार
कोरबा से जिला ब्यूरो चीफ महेन्द्र सोनवानी की खास रिपोर्ट इंडिया शान टाइम्स न्युज छत्तीसगढ़
कोरबा। तुमान कटघोरा पेंड्रा रोड की बरबसपुर जटाशंकरी नदी के पुल पर एक ट्रक ने रेलिंग पर खड़े युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर जटगा पुलिस पहुंची और ट्रक को हटाने के प्रयास किए। हादसे के कारण दोनों तरफ लंबी कतारें लग गईं। घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक संदीप यादव पुल पर रेलिंग में खड़ा था, एक सीमेंट से भरे ट्रक की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी। लगभग 1 घंटे तक जाम लगा रहा, जिसे खुलवाने के लिए कटघोरा थाना प्रभारी ने तहसीलदार से बात की और 25000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की तब जाकर जाम समाप्त किया।

