
तो भारत को लेकर नीति बदलने जा रहा अमेरिका! सर्गियो गोर को दिल्ली भेजने पर ट्रंप की घोषणा ने दिए संकेत…डोनाल्ड ट्रंप ने सर्गियो गोर को भारत में अमेरिका के नये राजदूत के तौर पर नामित किया है। गोर ट्रंप के मजबूत समर्थक हैं और मेक अमेरिका ग्रेट एगेन कार्यक्रम में शामिल रहे हैं। गोर को दक्षिण एशिया व केंद्रीय एशिया के विशेष दूत के तौर पर भी नामित किया गया है जिसका केंद्र नई दिल्ली में होगा।

