*बलरामपुर में गोकशी का मामला, सात आरोपी गिरफ्तार*
बलरामपुर जनपद के थाना महराजगंज तराई क्षेत्र में गोकशी की घटना सामने आई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो — समीउल्ला और शौकत अली — पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 15 किलो गोमांस, दो अवैध चाकू, तराजू और अन्य सामग्री बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने गांव के बाहर एक लावारिस बछड़े को काटने की बात स्वीकार की।
मामले में गोवध निवारण अधिनियम की धाराओं 3/5/8 के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को न्यायालय भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने प्रेस वार्ता में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

