संवाददाता अनंत कुमार गुप्ता

कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुमिया गोपाल टोला (कुड़वा दिलीपनगर) निवासी एक ट्रक ड्राइवर की गोपालगंज, बिहार में एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक की पहचान 39 वर्षीय ओम हरि उर्फ सचितानंद यादव के रूप में हुई है, जो ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।
यह घटना 16 सितंबर 2025 की रात को गोपालगंज के पास हुई, जब उनके ट्रक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ओम हरि गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोपालगंज, बिहार में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल कुशीनगर रेफर कर दिया, लेकिन ओम हरि ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मृत्यु की सूचना मिलने पर परिवार और गांव में शोक का माहौल छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आज 17 सितंबर 2025 को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी बंटी राव पुरेन्दर यादव ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

