Wed. Jan 28th, 2026
IndiaShan Times YouTube Channel

बलरामपुर में बोले कैबिनेट मंत्री राकेश सचान: जीएसटी रिफॉर्म मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला

बलरामपुर, बुधवार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में लागू किए गए जीएसटी रिफॉर्म को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं बलरामपुर के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने “ऐतिहासिक” करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव से शिक्षा, चिकित्सा, और वाहन खरीदारी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

अटल भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री श्री सचान ने कहा कि अब 5% और 18% के दो मुख्य स्लैब में जीएसटी को सरल किया गया है। ज़रूरत की अधिकतर वस्तुओं पर अब 0% टैक्स लागू है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर मोटरसाइकिल और कारों पर 28% के बजाय 18% जीएसटी लगेगा, जिससे खरीदारी करने वालों को सीधी छूट मिलेगी।

उन्होंने कहा कि फाइव स्टार होटल को छोड़कर अन्य होटलों को भी जीएसटी में राहत दी गई है। छोटे व्यापारी, किसान, और आम जनता को इससे लाभ मिलेगा और जीएसटी की जटिलताओं से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा।

मंत्री ने यह भी बताया कि 2017 में जहाँ 65 लाख करदाता थे, वहीं 2025 तक यह संख्या 1.51 करोड़ तक पहुँच गई है। जीएसटी से मिलने वाला राजस्व देश के विकास कार्यों में सीधे इस्तेमाल होता है। उनका विश्वास है कि “2047 तक विकसित भारत” का लक्ष्य इस टैक्स सुधार से और सशक्त होगा।

प्रेस वार्ता में ज़िला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, विधायक पलटू राम, कैलाश नाथ शुक्ला, राम प्रताप वर्मा, पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू, जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *