सरकार का आदेश बेअसर,चारागाह की भूमि पर लहलहा रही फसलें सलोन तहसील के ग्राम सभा रायपुरटोड़ी के गांव गोपालपुर का मामला नसीराबाद रायबरेली। सरकार के लाख निर्देशों के बावजूद भी सलोन तहसील में सुरक्षित चारागाह भूमि पर अवैध कब्जे का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। ऐसा ही मामला सलोन तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रायपुरटोड़ी के गांव गोपालपुर में देखने को मिल रहा है।जहां कई बीघे चारागाह की भूमि पर लगातार कई वर्षों से दबंग अतिक्रमण कर खेती कर फसलें उगा कर लाखों का मुनाफा कमा रहें है।जिसके चलते पशु हरे चारे को तरस रहें है।लेकिन तहसील प्रशासन समेत राजस्व प्रशासन इस अनदेखी पर पूरी तरह से मौन है। ग्राम पंचायत रायपुरटोड़ी के गांव गोपालपुर में चारागाह की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर विगत कई वर्षों से खेती की जा रही है।नाम ना छापने की तर्ज पर ग्रामीणों ने बताया कि गाटा संख्या 58 रकबा 1.6510 जो कि राजस्व अभिलेखों में चारागाह दर्ज है।जिसमें गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा विगत कई वर्षो अवैध रूप से खेती कर फसलें उगाई जा रहीं है।इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा पूर्व में कई बार तहसील प्रशासन को शिकायती पत्र देकर चारागाह की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गई लेकिन शिकायत के बावजूद भी तहसील प्रशासन दबंगो से चारागाह की भूमि को कब्जा मुक्त नही करवा सका।इस बावत एसडीएम आशुतोष कुमार राय से संपर्क करने का प्रयास किया गया,लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका।