हिंदी दिवस पर न्यायालय में आयोजित हुई संगोष्ठी
अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी
गोण्डा, 15 सितंबर, 2023 – _जनपद न्यायालय गोण्डा के वीडियो कान्फ्रेन्सिंग हाल में समस्त न्यायिक अधिकारी के मध्य राजभाषा हिन्दी की महत्ता नामक विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय गोण्डा रीता गुप्ता एवं जनपद न्यायालय तथा परिवार न्यायालय गोण्डा के समस्त न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज/एफटीसी द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि हिन्दी हमारी राजभाषा है, हिन्दी को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत केे अधिकतर क्षेत्रों में ज्यादातर हिन्दी भाषा बोली जाती थी इसलिए हिन्दी को राजभाषा बनाने का भी निर्णय लिया गया। इस संगोष्ठी में जनपद न्यायाधीश ने सभी न्यायिक अधिकारीगण को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी न्यायिक अधिकारीगण अपने आदेशों को हिन्दी में लिखें, जिससे वादकारीगण आपके द्वारा पारित निर्णय को पढ़कर समझ सकें कि आप के द्वारा वाद में क्या निर्णय पारित किया गया है।