पति-पत्नी के झगड़े को वजीरगंज पुलिस ने कराया खत्म, पति-पत्नी एक साथ रहने को हुए राजी-
अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी
दिनांक 18.09.2023 को आवेदिका मीना पत्नी अंकित मौर्या निवासी ग्राम कोठा थाना वजीरगंज गोंडा द्वारा थाना वजीरगंज पर आकर थानाध्यक्ष के समक्ष पेश होकर प्रार्थना पत्र दिया। जिसमे आवेदिका ने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर पति अंकित मौर्य पुत्र हरिश्चंद्र मौर्या वा ससुर हरिश्चंद्र मौर्य निवासी ग्राम कोठा (मुरावन पुरवा) थाना वजीरगंज गोंडा आवेदिका को खर्चा नहीं देते हैं तथा बीमारी का इलाज भी नहीं करवाते हैं। आवेदिका को मारे पीटे भी हैं। थाना वजीरगंज के उ0नि0 बृजेश कुमार, हे0का0 आनन्द सिंह वा महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद म0का0 पूनम सिंह के द्वारा दोनो पति पत्नी को थाना स्थानीय पर बुलाया गया तथा दोनो के आपसी मतभेदों को दूर कर पत्नी की समस्याओं का निस्तारण किया गया जिसमे पति ने भविष्य में पत्नी को ऐसी समस्याएं न होने का आश्वासन दिया दोनो पति पत्नी ने आपसी मतभेद खत्म करते हुए सुलह समझौता कर लिया। पुलिस के इस कार्य की आम जनमानस में काफी प्रंशसा की जा रही है।