दुष्कर्म की घटना का वांछित एवं 15,000 रूपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार- अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 19 सितम्बर 2023 को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा मुखविरखास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं-215/2023 धारा-376डी,506 भादवि व 3(2)v SC/ST अधिनियम का वांछित अभियुक्त अब्दुल जब्बार उर्फ पप्पू पुत्र मो0 अब्बास निवासी पूरे लोचई मजरे लखापुर थाना नसीराबाद रायबरेली को थाना क्षेत्र के छतोह तिराहा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–
अब्दुल जब्बार उर्फ पप्पू पुत्र मो0 अब्बास निवासी पूरे लोचई मजरे लखापुर थाना नसीराबाद रायबरेली ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
- प्रभारी निरीक्षक रामलखन पटेल थाना नसीराबाद रायबरेली।
- मुख्य आरक्षी राजेश मिश्रा थाना नसीराबाद रायबरेली ।
- आरक्षी विशाल कुमार थाना नसीराबाद रायबरेली ।