03 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार–
अवैध मादक पदार्थ/द्रव्यों की बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 19 सितम्बर 2023 को ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्तगण 1- सूरज पाल पासवान पुत्र बालकृष्ण निवासी ग्राम पुरारीपुर थाना अचलगंज जनपद उन्नाव 2- कुलदीप पाल पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम महीपतखेडा थाना माखी जनपद उन्नाव 3- बीरेन्द्र पाल पुत्र बलदेव प्रसाद रविशंकर पुत्र गयाप्रसाद निवासी ग्राम उम्मेदखेड़ा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव को 03 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र के फ्लाईओबर कस्बा ऊंचाहार के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या- 457/2023 धारा-8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त–
1- सूरज पाल पासवान पुत्र बालकृष्ण निवासी ग्राम पुरारीपुर थाना अचलगंज जनपद उन्नाव।
2- कुलदीप पाल पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम महीपतखेडा थाना माखी जनपद उन्नाव।
3- बीरेन्द्र पाल पुत्र बलदेव प्रसाद रविशंकर पुत्र गयाप्रसाद निवासी ग्राम उम्मेदखेड़ा थाना अचलगंज जनपद उन्नाव।
बरामदगी–
03 किलोग्राम अवैध गांजा (01-01 किलोंग्राम प्रत्येक के कब्जे से) ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
- प्रभारी निरीक्षक श्री आदर्श कुमार सिंह थाना ऊंचाहार रायबरेली ।
- बरिष्ठ उप-निरीक्षक श्री लोकेन्द्र सिंह थाना ऊंचाहार रायबरेली ।
- आरक्षी श्री अनूप शर्मा थाना ऊंचाहार रायबरेली ।
- आरक्षी श्री अरूण कुमार थाना ऊंचाहार रायबरेली ।
- आरक्षी श्री महेश तिवारी थाना ऊंचाहार रायबरेली ।
- आरक्षी श्री दीपक कुमार थाना ऊंचाहार रायबरेली ।
- आरक्षी श्री गौरव चौधरी थाना ऊंचाहार रायबरेली ।