सीडीओ ने विकासखंड सतांव में नव निर्मित गो आश्रय स्थल केंद्र ताला का किया लोकार्पण
स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी की रिपोर्ट
रायबरेली, 16 जुलाई 2023। मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने विकासखंड सतांव की ग्राम पंचायत कृष्णपुर ताला में शनिवार को आदर्श ग्राम पंचायत बनने की ओर अग्रसर में शानदार बनकर तैयार गो आश्रय स्थल केन्द्र ताला का लोकार्पण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रधानों का आह्वाहन किया कि वे भी अपनी पंचायतों में गोवंश आश्रय स्थल केन्द्रों का निर्माण करायें, जिससे उनकी पंचायतों के किसानों को निराश्रित गोवंशों से राहत मिल सके। इसी दौरान नव निर्मित गोवंश आश्रय स्थल केन्द्र में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० अनिल कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि आस-पास कोई भी गौशाला न होने के कारण गोवंश आश्रय स्थल निर्माण फलस्वरूप स्थानीय किसानों को छुट्टा गोवंश से निजात मिलेगी एवं किसानों की फसलों को नष्ट होने से बचाया जा सकेगा। गो आश्रय स्थल में शेड, चरही, विद्युत आपूर्ति, बाउण्ड्रीवाल, गोवंशों को पानी पीने के आदि की समुचित व्यवस्था है।
लोकार्पण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी सतॉव शशि कुमार तिवारी एवं ग्राम प्रधान ताला एवं अन्य अधिकारी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहें।