चोरी के माल सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 22 सितम्बर 2023 को थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-443/2023 धारा-379,411 भादवि से सम्बंधित अभियुक्त अजय यादव पुत्र राम कुमार यादव निवासी दरियापुर थाना भदोखर रायबरेली को चोरी की 32 अदद लोहे की सरिया की रिंग के साथ थाना क्षेत्र के प्रगतिपुरम के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त-
अजय यादव पुत्र राम कुमार यादव निवासी दरियापुर थाना भदोखर रायबरेली ।
बरामदगी-
चोरी की 32 अदद लोहे की सरिया की रिंग
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-उप-निरीक्षक श्री हिमांशु मलिक थाना मिलएरिया रायबरेली ।
2-आरक्षी श्री विमलेश कुमार थाना मिलएरिया रायबरेली ।
4-आरक्षी श्री सनोज यादव थाना मिलएरिया रायबरेली ।
मीडिया सेल रायबरेली