ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी
परशदेपुर रायबरेली नगर पंचायत परशदेपुर के वार्ड नंबर एक में कौशल परिवार के पंडाल में विराजे भगवान गणेश की प्रतिमा को सात दिवसीय पूरा होने पर गणपति बप्पा मोरया मंगलमूर्ति मोरया कुछ ऐसे ही उद्घोष से सोमवार को नगर पंचायत परशदेपुर की सड़कें गूंजती रही। जिसको देखो वही अपने आराध्य गणपति को सबसे शानदार विदाई देना चाहता था। हर तरफ़ रंगों और फूलों की होली खेलने वालों की भीड़ लगी थी गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा में भक्तगण नाचते- झूमते नजर आये। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल भी लगाया भगवान गणेश की पूजन के पश्चात प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया गया।जिसमें सैकड़ों भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ भगवान गणेश को विदाई दी। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के जयकारें गूंजते रहे। नृत्य करते हुए साथ चल रहे समारोह में शामिल समिति के सदस्य आकर्षण का केंद्र रहे। गणेश चर्तुदशी पर नगर पंचायत परशदेपुर वार्ड नंबर एक में कौशल परिवार के पंडालों में विराजी मूर्तियों का विसर्जन सई नदी के पास कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया। विसर्जन के पहले भक्तों में सेल्फी लेने की होड़ देखने को मिली।इस अवसर पर चेयरमैन विनोद कौशल, आचार्य धर्मेश जी महाराज,महेश विश्वकर्मा,बच्चा त्रिवेदी अजय अवस्थी राजेश कौशल उर्फ राजू, गुलाब चंद्र वैश्य, सतीश कौशल, महेंद्र माही, अखिलेश मौर्य सभासद प्रभाकर मिश्रा (चुन्ना मिश्रा),शैलेंद्र साहू, हरिश्चंद्र, सुभाष वैश्य, अमर कौशल, रामू कौशल,गिरजेश कौशल, सभासद आशु जायसवाल, चेतन कौशल आदि मौजूद रहे।चौकी प्रभारी सुनील वर्मा भी अपने दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मौजूद रहे।