ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी
जगतपुर,रायबरेली। ट्यूबल पर पंखा लगाते समय बिजली का करंट लगने से एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। मोहनपुर उर्फ गोपियापुर ब्लॉक जगतपुर निवासी धर्मेंद्र बहादुर सिंह पुत्र स्वर्गीय जलेश्वर बख्श सिंह सलोन ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरहनी पहाड़गढ़ में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थे।शिक्षामित्र के रूप में विभागीय सेवा में आए धर्मेंद्र बहादुर सिंह 2009 में विकासखंड ऊंचाहार में सहायक शिक्षक नियुक्त हुए और पदोन्नति पाकर सलोन ब्लॉक के पू.मा. विद्यालय खैरहनी पहाड़ गढ़ में उनकी नियुक्त हुए। उनकी पत्नी श्रीमती शिल्पी सिंह भी शिक्षामित्र के बाद प्राथमिक विद्यालय भनुवामऊ ब्लॉक जगतपुर में सहायक अध्यापक हैं।परिवार में वृद्ध माता शांति देवी, दो भाई और पुत्र सिद्धार्थ 13 वर्ष, बेटी शिव सिंह 5 वर्ष हैं।उनके निधन पर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के संरक्षक समर बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष राघवेंद्र यादव, महामंत्री सियाराम सोनकर, कोषाध्यक्ष शिव शरण सिंह, जगतपुर अध्यक्ष दीपक कुमार, सलोन अध्यक्ष डॉ. साधना शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा, मो. इस्माइल खान, प्रधान अध्यापक श्रीकृष्ण पांडेय, हरिवेश कुमार द्विवेदी, रितेश कुमार, प्रवीण वर्मा, सबीहुल हसन, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय, मंत्री रमेश बहादुर सिंह, राजेश कुमार मिश्रा ,मोहम्मद कासिम हुनर,सतीश चंद्र शर्मा,अशफाक जहां सहित सभी शिक्षक संगठनो ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।