ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी
रायबरेली।आज राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह ने रायबरेली जनपद की जिलाधिकारी श्रीमती हर्षिता माथुर जी से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी एवं क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज को प्राथमिकता के तौर पर देखने को कहा। श्री सिंह ने अवगत कराया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के मेन गेट से अस्पताल तक का मुख्य मार्ग पूर्णतय: क्षतिग्रस्त है। जिसमें मरीजों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं जिनको अस्पताल के अंदर तक पहुंचने में बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। रास्ते के उन गड्ढों की वजह से कई मामलों में गर्भवती महिलाओं का प्रसव एंबुलेंस के अंदर ही हो गया। दो वर्ष पूर्व शासन के निर्देश पर टाउन एरिया के अंदर आने वाले समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को विकास कार्य कराने हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा गोद लिया गया था बावजूद इसके दो वर्ष बीतने के उपरान्त भी आज दिनांक तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पर कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है। जबकि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में तैनात चिकित्सा अधीक्षक राजेश कुमार के द्वारा भरसक प्रयास किया गया व कई संबंधित अधिकारियों को पत्र प्रेषित किए ताकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर आने वाली सड़क बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जा सके। बाउंड्री वॉल टूटी होने की वजह से तमाम आवारा जानवर अस्पताल परिसर में आ जाते हैं जिनकी वजह से कई बार कई चिकित्सा कर्मी व मरीज चोटिल भी हो चुके हैं। जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने अतिसीघ्र मुख्य मार्ग व बाउंड्री वॉल बनवाने का आश्वासन दिया उस समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह भी मौजूद थे जिलाधिकारी महोदय ने उनसे भी इस विषय पर वार्ता की। उस समय संस्था के जिला अध्यक्ष रायबरेली श्री अशोक कुमार सिंह जिला प्रभारी सौरभ त्रिवेदी जॉच अधिकारी देवेश सिंह चौहान के साथ संस्था के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहें।