बांदा पुलिस द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई
संवाददाता प्रभंजन कुमार गुप्ता
बांदा, 02 अक्टूबर 2023
बांदा पुलिस द्वारा मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के दूसरे प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती। पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पुलिस लाइन परिसर में दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर दी गई सलामी। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा पुलिस कार्यालय, समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने अपने सर्किल के थानों तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थानों में दोनों महापुरुषों को चित्रों पर किया गया माल्यार्पण।
गांधी जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बांदा सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित, साथ ही चित्रकूट में आयोजित रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में विजेता रही बांदा पुलिस टीम को भी प्रशस्ति पत्र देकर किया गया पुरस्कृत।
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में बांदा पुलिस द्वारा आज दिनांक 02.10.2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पर्चन कर उन्हे याद किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को गांधी जी के आदर्शों के बारे में सीख दी गई। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती अम्बुजा त्रिवेदी द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधि०/कर्मचारियों के साथ दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों द्वारा थानों में, चौकी प्रभारियों द्वारा सभी पुलिस चौकियों में दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा स्वच्छता अभियान में हमेशा सहयोग देने वाले सफाई कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही जनपद चित्रकूट में आयोजित प्रयागराज जोन की अन्तर्जनपदीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में विजेता रही बांदा पुलिस टीम की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर टीम को पुरस्कृत किया गया।