कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मकान का फर्जी बैनामा कराने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी
पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मकान का फर्जी बैनामा कराने के वांछित अभियुक्त अजीजुर्रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने वादी शैलेष कुमार त्रिपाठी पुत्र आनंद कुमार त्रिपाठी नि0 ग्राम सिंगारघाट थाना छपिया जनपद गोण्डा को कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर दूसरे का मकान बैनामा करा दिया था। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना को0 मनकापुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- अजीजुर्रहमान पुत्र अब्दुल रहमान नि0 ग्राम पिपरा अदाई खोड़ारे जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0-515/23, धारा 419,420,467,468,471,120बी भादवि थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम-
व0उ0नि0 प्रबोध कुमार मय टीम।