उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के निराला सभागार में कीर्तिशेष डाॅ रमाकांत श्रीवास्तव की स्मृति मे आयोजित सारस्वत सम्मान समारोह
स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी की रिपोर्ट
रायबरेली के डॉ आजेंद्र प्रताप सिंह “हिन्दी गौरव सम्मान2023” से सम्मानित उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के निराला सभागार में कीर्तिशेष डॉ रमाकांत श्रीवास्तव साहित्यिक संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित सारस्वत सम्मान समारोह 2023 में जनपद रायबरेली के फीरोज गांधी कालेज में हिंदी विभाग मे असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डाॅ आजेंद्र प्रताप सिंह को हिंदी भाषा साहित्य में उत्कृष्ट शिक्षण एवं सतत सृजन हेतु “हिंदी गौरव सम्मान -2023” से नवाजा गया। इस सारस्वत सम्मान समारोह में राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कुल 11 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर राम कठिन सिंह (निदेशक व कृषि वैज्ञानिक एवं प्रमुख शिक्षाविद लखनऊ) ने की ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की प्रधान संपादक डॉ अमिता दुबे जी रही। मुख्य वक्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफ़ेसर पवन अग्रवाल (हिंदी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ) रहे। वहीं विशिष्ट समागत के रूप में डॉ मिथिलेश दीक्षित (वरिष्ठ साहित्यकार लखनऊ) श्री रामनिवास पंथी (वरिष्ठ साहित्यकार रायबरेली) डा सत्यदेव राय (प्रमुख शिक्षाविद लखनऊ) डाॅ रश्मि श्रीवास्तव (महिला पीजी कॉलेज लखनऊ) श्रीमती स्नेह लता स्नेह (साहित्यकार लखनऊ) डाॅ मीनू खरे (निदेशक आकाशवाणी लखनऊ ) डा राम बहादुर मिश्र (अवध भारती संस्था बाराबंकी )आदि के साथ-साथ सैकड़ों गणमान्य नागरिक व साहित्यकार बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संयोजन डाॅ रमाकांत श्रीवास्तव स्मृति संस्थान के अध्यक्ष श्री विनय श्रीवास्तव जी ने किया। वही संचालन संस्था सचिव प्रीति कीर्ति ने तथा संस्था के प्रमुख सदस्य अमरेन्द्र पाल जी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।