उत्तर प्रदेश के इटावा से बड़ी ही खास खवर। देखिये आज इटावा में पीएसी जवान ने अपने स्वंय गोली मारकर कर लीआत्महत्या मचा हड़कंप
बता देंकि
संकिसा में सुरक्षा व्यवस्था में लगे
26 वीं वाहिनी इटावा पीएसी में तैनात जवान ने स्वयं को मारी गोली, मौके पर हुई मौत मृतक पीएसी जवान सचिन कुमार जनपद हाथरस का रहने वाला था
सुरक्षा में लगा पीएसी बल विजय सोम इंटर कालेज में रुका हुआ था
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने स्कूल का कराया गेट बंद
घटना स्थल पर मीडिया कर्मियों को जाने से पुलिस ने रोका, पुलिस अधीक्षक स्कूल का गेट बन्दकर कर जाँच पड़ताल में जुटे। थाना मेरापुर में कस्बा संकिसा में स्थित विजय सोम इंटर कालेज का मामला। संबाददाता महाराज सिह यूपी स्टेट हेड मार्केटिंग उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा कि खास रिपोर्ट।