Sun. Nov 10th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण व संचालन संबंधी 9 सूत्रीय विशेष कार्य व्यवस्था जारी

—1 ईंट 1 रूपये से शिक्षालय निर्माण।

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या धाम के समीप व अयोध्या विकास क्षेत्र अंतर्गत परम शक्ति धाम गोरसरा शुक्ल में 1 ईंट 1 रूपये के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के तृतीय चरण के निर्माण के साथ इसके निर्माण व संचालन संबंधी 9 सूत्रीय विशेष कार्य व्यवस्था जारी की गई है।
उपरोक्त की जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया है कि संगठन द्वारा पूर्व उद्घोषणानुसार सभी दानदाता इसके पंजीकृत सम्मानित सदस्य रहेंगे साथ ही निर्माण व संचालन के सर्वकालिक व्यवस्था के क्रम में दानदाता सहभागी साथियों की निम्नलिखित विशेष कार्य व्यवस्था बनाई गई है :-

  1. आजीवन ट्रस्टी मेंबरशिप – ग्रेड-ए (वंशानुगत) – स्वयं व अपने माता-पिता/पूर्वजों के नाम से एक सभागार/कक्ष का निर्माण (वंशानुगत का आशय पीढ़ी दर पीढ़ी आजीवन ट्रस्टी मेंबरशिप अर्थात ऐसे सदस्यों के परलोकवासी होने पर उनका निकटतम एक वैध उत्तराधिकारी इस व्यवस्था में स्वयं ही आजीवन ट्रस्टी मेंबरशिप में आ जाएगा),
  2. आजीवन ट्रस्टी मेंबरशिप – ग्रेड-बी – समाज से चंदा कराकर एक सभागार/कक्ष का निर्माण,
  3. क्लब 1सी – रूपये एक लाख व उससे ऊपर का स्वयं डोनेशन देने वाले या जरिए चंदा समाज से दान दिलाने वाले इस क्लब में सम्मिलित होंगे,
  4. क्लब 51के – स्वयं या जरिए चंदा समाज से रूपये इक्यावन हज़ार व उसे अधिक का योगदान कराने वाले इस क्लब में सम्मिलित होंगे,
  5. क्लब 21के – स्वयं या समाज से जरिए चंदा रूपये इक्कीस हजार व उससे अधिक का योगदान कराने वाले इस क्लब का हिस्सा होंगे,
  6. स्पेशल 111 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम मेंबर – 01 ट्रॉली ईंट (2000 ईंट) अथवा उसके मूल्य के बराबर अर्थदान (जोकि वर्तमान में लगभग रूपये सोलह हजार है) करने के साथ संगठनहित, समाजहित, राष्ट्रहित को पूर्णतया समर्पित भारत वर्ष के सभी राज्यों के प्रतिनिधित्व सहित कुल 111 विशिष्ट समाजसेवी राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी इस राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होंगे जोकि निर्माण व संचालन का दायित्व संभालेंगे व इन्हीं 111 में से 9 साथी अगले 5 वर्ष हेतु प्रबन्ध समिति का हिस्सा जरिए चुनाव बनेंगे,
  7. आजीवन सक्रिय सदस्यता – रूपये ग्यारह हजार एक,
    आजीवन सदस्यता – रूपये पांच हजार एक सौ एक,
    आजीवन विशिष्ट सदस्यता – रूपये एक हजार एक सौ एक,
    विशिष्ट सदस्यता – रूपये पांच सौ एक,
  8. पीडब्ल्यूएस ईंट बैंक सदस्य – नियमित प्रति माह 1 ईंट 1 रूपये अथवा रूपये ग्यारह व उसके गुणक इक्कीस, इक्यावन, एक सौ एक ——— आदि में स्वैच्छिक योगदान करने वाले साथी,
  9. गुप्त दानदाता – जो साथी गुप्त दान करके जुड़ना चाहेंगे उन्हें भी सम्मिलित किया जाएगा जिनका नाम सार्वजनिक नहीं होगा परंतु पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार के अभिलेखों में उनका नाम रिकॉर्डेड होगा जिसका मूल उद्देश्य यह है कि बिना वैध पक्की रशीद के कोई भी योगदान नहीं लिया जायेगा ताकि पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता बनी रहे व अभिलेखीय रूप से संगठन के पास उपलब्ध रहे।

अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *