एफसीआई के खाद्यान्न को डकारने के फ़िराक में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी की रिपोर्ट
डीह (रायबरेली)डीह सरकारी राशन को डीह कस्बे में उतारे जाने के मामले में 6 लोगों पर मुकदमा हुआं दर्ज पूर्ति निरीक्षक ने डीह थानें में दर्ज कराया मुकदमा आप को बताते चलें कि 15.07.2023 को रात्रि के दस बजे डीह थाना क्षेत्र के सुंदरगंज चौराहे के पास कोटे की दुकानों के लिए भेजे जा रहे राशन को मार्केटिंग के गोदामों में उतारा जा रहा था ग्रामीणों के विरोध के बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम की अगुवाई में पूरी प्रशासनिक टीम मैके पर रवाना कर दी एसडीएम सलोन ने सभी अनाज कब्जे में लेकर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी थी किंतु पूर्ति विभाग से तहरीर न मिलने के कारण मुकदमा नहीं लिखा जा सका था पूर्ति निरीक्षक अमर सिंह के द्वारा 17.07.2023 को दी गई तहरीर और उसमें संलग्न आवश्यक प्रपत्रों के आधार पर 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत मुकदमा अपराध संख्या 277/23 थाना डीह में पंजीकृत कर लिया गया फर्म में जेएमडी रोड लाइंस सलोन रायबरेली फर्म की संचालिका श्रीमती शिखा सिंह पत्नी मनोज कुमार सिंह, निवासी ग्राम रामपुर कसिहा, विकास खण्ड व तहसील सलोन जिला रायबरेली,वाहन चालक राहुल पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम बहुतई थाना डीह, मकान मालिक अमरनाथ साहू ,समरनाथ साहू व प्रवेश कुमार साहू, पुत्रगण स्वर्गीय पराग साहू, निवासी ग्राम व थाना डीह के खिलाफ नामजद किया गया मामले की जांच उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला को सौंपी गई है