Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

जनपद श्रावस्ती

ऑपरेशन सुरक्षा कवच अभियान के तहत थाना क्षेत्र सिरसिया व मल्हीपुर में ग्राम सुरक्षा समितियों की गोष्ठी आयोजित मानव तस्करी की रोकधाम ,मादक पदार्थो का नियन्त्रण,वन्य जीवों की तस्करी,वन कटान तथा सीमा क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा थाना सिरसिया व मल्हीपुर के विभिन्न स्थानों पर ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक/ग्रामीणों के साथ चौपाल आयोजित कर जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से लोगों से वार्ता कर समस्याओं को जाननें का प्रयास किया गया एवं शासन की नीतियों से अवगत कराया गया । इसी क्रम में राजपुर मोड़ पुलिस चौकी पर ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य एवं प्रधान गण उपस्थित रहे । ग्राम सधईपुरवा में चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान सफीक अहमद और ग्रामीण पुरूष/ महिलाए उपस्थित रहीं । इसी प्रकार एसएसबी सीमा चौकी तुरूष्मा थाना मल्हीपुर में ग्राम सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा इण्डो-नेपाल की सीमा पर सतर्क दृष्टि रखने, अवैध मादक पदार्थों व मानव तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन कवच”के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को बताया गया कि आपके आसपास क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियो, घुसपैठ मे संलिप्त हो तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे पुलिस द्वारा इस तरह की गतिविधियो मे संलिप्त असामाजिक तत्वो पर प्रभावी अकुंश लगाया जा सके। सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाता है। बैठकों में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों को बताया कि इण्डो नेपाल के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के गाँवों की भौगोलिक स्थिति की सुरक्षा के दृष्टिगत प्राथमिक सूचनाओं के संकलन हेतु जन सहभागिता बढ़ानें के उद्देश्य से जनपद श्रावस्ती में एक एकीकृत समन्वित बार्डर सिक्यूरिटी सर्वे टीम में बनायी गयी है । जिनके द्वारा मूलभूत सूचनाओं को संकलित किया जायेगा जिसमें आपलोगों का सहयोग अपेक्षित है । पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी मे उपस्थित ग्राम प्रधानो व सम्भ्रान्त व्यक्तियों को ऑपरेशन त्रिनेत्र के बारे मे जानकारी प्रदान की गयी व जनसहयोग के माध्यम से सीसीटीवी कैमरा लगवाने एवं उससे होने वाले लाभ के बारे मे बताया गया। सीसीटीवी कैमरा लगवाने से तमाम अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है। ग्राम जब्दी थाना मल्हीपुर में महिला चौपाल का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित सभी सदस्यों से कुशलक्षेम जाना तथा उनकी समस्याओं आदि के बारे में जानकारी ली गई।जिसमें ग्राम प्रधान अमित श्रीवास्तव व भारी संख्या में महिलाए/बालिकाएं उपस्थित रहीं। जिसमें महिला सम्बन्धी सरकारी योजनाओं एव विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 1076,112,1098,1090,108 साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम जब्दी में थाना मल्हीपुर पुलिस, एसएसबी के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया फ्लैग मार्च के दौरान गाँव के छोटे-बडे मार्गों व पगड़ड़ियों का भी भ्रमण किया गया। साथ ही ड्रोन कैमरे के माध्यम से क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अतुल कुमार चौबे ,क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा , प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर श्री रामपाल यादव ,थानाध्यक्ष सिरसिया श्री विशुनदेव पाण्डेय,एसएसबी,स्थानीय अभिसूचना इकाई,बीट पुलिस अधिकारी व अन्य अधि0/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *