गोंडा जिला के विकास खंड मुजेहना के अंतर्गत ग्राम सभा उज्जैनी कला के मजरा याकूब गंज बाजार में प्रत्येक माह की भाति आंगनबाड़ी कार्य कत्री सुनीता सिंह के द्वारा गर्भवती धात्री एवं बच्चों को पोषाहार वितरण किया गया एवं पोषक आहार से संबन्धित चर्चा की गई जिसमें आंगनबाड़ी सहायिका सभी लाभार्थी एवं स्वयं सहायता समूह के कार्य कर्ता उपस्थित रहे।
अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी