Fri. Sep 20th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

ग्राम पंचायत सचिव को नहीं दिया घूस तो बेटी की उजाड़ दी जिंदगी

नसीराबाद रायबरेली/विकास खंड छतोह के ग्राम पंचायत असरफपुर में एक गरीब परिवार की बेटी का घर बसने से पहले ही सचिव ने उजाड़ दिया यही नहीं घर उजड़ने की चिन्ता से परिवार के मुखिया का एक्सीडेंट भी हो गया लेकिन गलीमत रही कि हल्की चोट आई और वह बाल बाल बच गया परिवार का कहना है कि उसने अपने ग्राम पंचायत के सचिव को घूस न देना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी बेटी की ज़िन्दगी उजाड़ दी जिससे पूरा परिवार शोक में डूबा है दरअसल में 14 फरवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सलोन में सम्पन्न होना है जिसमें अशरफपुर निवासी लल्ला प्रसाद पुत्र जागेश्वर सरोज की पुत्री पुष्पा की शादी जनपद अमेठी प्रदीप से तय हुई थी जो मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शामिल होना था जिसके लिए लल्ला प्रसाद ने 2 फरवरी को ही ऑनलाइन आवेदन कराकर कागज ब्लॉक में जमा कर दिया था जिसके बाद ग्राम पंचायत अशरफपुर के सचिव राजेश कुमार यादव जांच करने मौके पर उसके घर पहुंचे तो 5000 हजार रुपए घूस की मांग करने लगे पीड़ित ने बताया कि उसकी हैसियत रूपए देने की नहीं थी जिसके बाद 12 फरवरी की रात सचिव ने उसका आवेदन खारिज कर दिया यह बात जब पीड़ित परिवार को पता चला तो मंगलवार के दिन बेटी को लेकर ब्लॉक विडियो के सामने पेस हुआ मामले में जब बिडियो ने सचिव राजेश कुमार यादव के मोबाइल पर फोन कर जानकारी ली तो उक्त सचिव ने विडिओ को भी किनारे लगाते हुए बहाना बता दिया कि साहब मैं तो अभी बाहर हूं आवाज नहीं आ रही यही नहीं राजेश कुमार यादव जिस भी ग्राम पंचायत में है वहां के लोग परेशान हैं राजापुर कुंवरमऊ निवासी सुरेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि सचिव कभी नहीं मिलते परिवार रजिस्टर आदि काम के लिए आए दिन खोजना पड़ता है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *