करिश्मा कपूर, 2019 में अपने बच्चों समायरा और बेटे के साथ एयरपोर्ट पर दिखाई दी गई तस्वीर में खूबसूरती से मुस्कराईं रहीं थीं। वह घूमने का आनंद अपने परिवार के साथ हमेशा लेना चाहती हैं, जिसे फैंस भी प्यार से देखते हैं। करिश्मा की इस छवि ने सोशल मीडिया पर गर्माहट ला दी है।