Fri. Sep 20th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

पीटीएच मीडिया संगठन के बैनर तले नए सत्र की प्रथम बैठक व शपथ ग्रहण समारोह का हुआ सफल आयोजन

सभी के सुख दुःख में कंधे से कंधा मिलाकर रहूँगा खड़ा- पंकज श्रीवास्तव

रिपोर्ट- करीम खान

उतरौला- प्रेस ट्रस्ट ऑफ हिंदुस्तान मीडिया संगठन के बैनर तले बुधवार को जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश श्रीवास्तव (एडवोकेट) की अध्यक्षता में नए सत्र वर्ष 2024 की प्रथम मीटिंग व नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष का शपथ ग्रहण कार्यक्रम बीजेपी कार्यलय प्रांगड़ उतरौला में आयोजित किया गया।जहाँ पर संगठन से जुड़े तमाम पत्रकार साथीगण उपस्थित हुए जिनके द्वारा नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और उनको पद व गोपनीयता की सदस्यता दिलाई गई।इस दौरान जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने बैठक में मौजूद सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सभी पत्रकार साथीगण संगठन का मजबूत स्तम्भ है आप लोग निष्पक्ष,निर्भीक व निडर होकर पत्रकारिता करे।बिना किसी के दबाव में वंचित,शोषित गरीब वर्ग की आवाज़ बनकर कलम के माध्यम से उनकी बात अधिकारियों व जनता तक पहुँचाए।वही नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप लोगो ने मुझ पर विश्वास कर मुझे जो तहसील अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है।मैं विश्वास दिलाता हूँ कि मैं पत्रकार हित के लिए हमेशा प्रयासरत रहूँगा और सभी के सुख दुःख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूँगा।जिस पर सभी सदस्यों ने ताली बजाकर नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष का उत्साहवर्धन किया।वही तहसील उपाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने कहा कि सभी सदस्य अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कोष में प्रतिमाह जो सौ रुपए की राशि निर्धारित की गई है।उसको अवश्य जमा करे जो सदस्यगण मीटिंग में अनुपस्थित रहते है वह भी इस ओर ध्यान दे क्योंकि जितना बड़ा कोष होगा उतनी ही मजबूत संगठन की ताकत होगी।वही बैठक का संचालन कर रहे पीटीएच उपाध्यक्ष व वरिष्ट पत्रकार शाहिद हुसैन ने कहा कि नए सत्र 2024 से जो पत्रकार साथी लगातार तीन बार संगठन की मीटिंग में अनुउपस्थित रहेगा उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी।अतः सभी लोग आगे से इसका ध्यान रखते हुए मीटिंग में अवश्य पहुँचे।इस दौरान संगठन से जुड़े पत्रकार मो0 अली व मो0 इस्राइल शाह ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए जिस पर अमल करते हुए जिलाध्यक्ष जी द्वारा सम्बन्धित के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर पन्द्रह दिवस के भीतर जबाब देने की बात कही है।यदि जबाब संतोष जनक नही पाया जाता है तो सदस्यता रद्द करने पर भी विचार किया जा सकता है।इस मौके पर महामंत्री अजय शर्मा (हैप्पी),उपाध्यक्ष तौकीर हुसैन,अनुराग श्रीवास्तव (संजू),आदेश तिवारी,कार्यालय प्रभारी विकास गुप्ता,कमर सिद्दीकी,बसन्त राम मौर्या,मो0 करीम,हंशराज शर्मा,विकास श्रीवास्तव,इजहार मलिक,अनवारुल हक़,राघवेन्द्र मिश्रा,अजमत अली,शिवाकान्त शुक्ला,शाहिद रजा,मो0 इरफान,इरफान समेत संगठन से जुड़े तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *