पुलिस अधीक्षक श्री अंकित मित्तल ने रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में साप्ताहिक शुक्रवार परेड का किया निरीक्षण, शारीरिक रूप से फिट रहने हेतु परेड ने लगाई दौड़ – आज दिनांक 21.07.2023 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात परेड ने शारीरिक रूप से फिट रहने हेतु दौड़ लगाई। परेड के दौरान अनुशासन व एकरूपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई तथा उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर, मोटर वाहन शाखा, जलपान गृह, आरओ वाटर प्लांट, पुलिस कैंटीन आदि का निरीक्षण कर संबंधित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने क्वार्टर गार्ड पहुंच कर सलामी ली गई तथा क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार का निरीक्षण कर संबंधित को निर्देशित किया गया साथ ही आदेश कक्ष में गार्ड कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, परिवहन शाखा प्रभारी तथा पुलिस लाइन व थानों से आए हुए अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी