रवीना टंडन की बिटिया ने 10वीं की परीक्षा पास कर ली है. इस बात की खुशी हाल ही में खुद रवीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की. रवीना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी बेटी राशा थड़ानी हाई स्कूल में ग्रेजुएट हो गई हैं. राशा मुंबई के धीरूबाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रही थीं. इस मौके पर रवीना ने बेटी की बचपन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इसी खुशी को सेलीब्रेट करने के लिए राशा थड़ानी अब गोवा के लिए रवाना हो गई हैं. इसी मौके पर उन्हें एयरपोर्ट पर पैपरात्जियों ने घेर लिया और राशा से एक डिमांड कार डाली.