ब्रेकिंग न्यूज लखीमपुर के गोला गोकरणनाथ से
विधुत विभाग गोला के अधिकारी विधुत व्यवस्था संभालने मे नाकाम 22 घंटे आपूर्ति के सरकार के सारे वादे खोखले साबित हुए सावन माह मे गोला मे बाहर से आने वाले श्रद्धालु की भीड़ सदैव होती है हर बार भक्तो की भीड़ बढ़ती ही जाती है पर विधुत विभाग की समस्याएं बढ़ती ही जा रही है और आपूर्ति सही करने के बजाय लोकल फाल्ट का बहाना बनाया जाता है करोड़ो खर्च करने के बाद भी व्यवस्था मे कोई बदलाव नही दिखता जनता त्राहि त्राहि कर रही है जनप्रतिनिधि आँखे बंद कर के पड़े है
रिपोर्ट. मतीन अहमद