Tue. Dec 24th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

जिला: एम सी बी

संवाददाता प्रमोद तिवारी

संयुक्त कलेक्टर ने आमजनों की सुनी समस्याएं, गंभीरतापूर्वक निराकरण के दिए निर्देश

कलेक्टर जनदर्शन में 32 आवेदन हुए प्राप्त

मनेन्द्रगढ़/20 फरवरी 2024/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन पर संयुक्त कलेक्टर सी.एस. पैकरा ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिको की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी – बड़ी समस्याओं को सीधे संयुक्त कलेक्टर सी.एस. पैकरा के समक्ष रखा गया। जिसका जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव तेजी से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। संयुक्त कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 32 आवेदन प्राप्त हुये।

आज जनदर्शन में चिरमिरी निवासी समस्त मोहल्ला द्वारा छत्तीसगढ़ विद्युत कनेक्शन हेतु, ग्राम चैनपुर निवासी महेंद्र कुमार शुक्ला द्वारा फर्जी तरीके से शासकीय नौकरी प्राप्त करने के संबंध में, ग्राम बिछियाटोला निवासी देवनाथ तिवारी द्वारा डबरी निर्माण कार्य, ग्राम केवटी निवासी राजकुमारी द्वारा बीमारी के इलाज हेतु के भूमि विक्रय की अनुमति, ग्राम नौढिया निवासी ददन राम बैगा द्वारा अवैध पट्टा निरस्त करने, चिरमिरी निवासी विनोद साहू द्वारा जमीन में अपना नाम पंजीयन करने, पोड़ी निवासी सुरेंद्र पाल द्वारा मेरे प्रधानमंत्री आवास को तोड़कर अनावेदक को लाभ पहुंचाने, ग्राम केल्हारी निवासी बृजमोहन सिंह द्वारा सरपंच द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य किया गया, मनेन्द्रगढ़ निवासी रवि भूषण गुप्ता द्वारा शादी में डी.जे. एफ.आर. बजाने, ग्राम हस्तिनापुर निवासी रामाधीन द्वारा नाम सुधारे हेतु, ग्राम लालपुर निवासी रामकुमार साहू द्वारा अधूरे कुआं को पूर्ण करने, मनेन्द्रगढ़ निवासी नईम खान द्वारा आदेश का समय पर पालन नहीं किए जाने की शिकायत, मनेन्द्रगढ़ निवासी नईम खान द्वारा आवेदन पर कार्यवाही कराये जाने हेतु, मनेन्द्रगढ़ निवासी राजीव अग्रवाल द्वारा भूमि के संबंध में, मनेन्द्रगढ़ निवासी भूषण अग्रवाल द्वारा घर पर कब्जा करने, ग्राम बिछियाटोला निवासी ओमप्रकाश साहू द्वारा वर्ष 2014-15 की धान का बोनस राशि के संबंध में, ग्राम बिछियाटोला निवासी वर्षा रानी द्वारा ट्री गार्ड का पैसा दिलाने के संबंध में, मनेन्द्रगढ़ निवासी सूर्यप्रकाश महंत द्वारा ठेला रखने के लिए स्थल प्रदाय करने, ग्राम लेदरी निवासी चंपा सरकार द्वारा नौकरी एवं आवास के संबंध में, ग्राम तेंदूडांड निवासी हेमंत कुमार धूलिया द्वारा वन अधिकार पट्टा में रकबा संशोधन के संबंधित, ग्राम चिरमिरी निवासी लता सोनी द्वारा विधवा महिला को मिलने वाली शासकीय सुविधा हेतु, मनेन्द्रगढ़ निवासी रामचरित द्विवेदी द्वारा श्री राम मंदिर ट्रस्ट के संबंध में, मनेन्द्रगढ़ का निवासी रामचरित द्विवेदी द्वारा भूमि की अवैध रूप से विक्रय किए जाने के संबंध में, मनेन्द्रगढ़ निवासी शांति साहू द्वारा धोखाधड़ी का मामला के संबंध में, मनेन्द्रगढ़ निवासी संजय कुमार द्वारा भूमि के संबंध में, मनेन्द्रगढ़ निवासी रामजी लाल द्वारा झुग्गी झोपड़ी का पट्टा नवीनीकरण हेतु, ग्राम घुघरी निवासी फूलबाई द्वारा अन्य व्यक्ति द्वारा धोखे से पट्टा बनवा लिया गया, ग्राम घुघरी निवासी सम्मतिया बैगा द्वारा अन्य व्यक्ति द्वारा धोखे थे पट्टा बनवा लिया गया, ग्राम बड़वाही निवासी महदल पनिका द्वारा पट्टा निरस्त करने के संबंध में, मनेन्द्रगढ़ निवासी पार्वती पतवार द्वारा श्रमिक के मृत्यु पर मिलने वाला सहयोग राशि के संबंध में, ग्राम बुंदेली निवासी राम सिंह द्वारा भूमि से संबंधित एवं मनेन्द्रगढ़ निवासी सुभाष चंद्र परूथी द्वारा नजूल रेट एवं भूमि का नवीनीकरण करने बाबत ।
संयुक्त कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *