खोया हुआ मोबाइल वापिस पाकर छात्रा हुई खुश
इंडिया शान टाइम्स ब्यूरो चीफ बांदा
बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में मंगलवार को थाना कालिंजर पुलिस द्वारा छात्रा का खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर सुपुर्द किया गया। जानकारी मिली कि थाना कालिंजर क्षेत्र के ग्राम नौगवां की रहने वाली छात्रा जाहदा खातून द्वारा 15 फरवरी 2024 को थाना कालिंजर पर प्रार्थना पत्र देकर बताया गया था कि 08 फरवरी 2024 को गुढ़ाकला जाते समय उसका मोबाइल खो गया था।
जिसके क्रम में थाना कालिंजर पुलिस द्वारा छात्रा का खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद करके मंगलवार को छात्रा को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर छात्रा के चेहरे पर खुशी छलक रही थी तथा उसने पुलिस को हृदय से धन्यवाद भी दिया।