मरका पुलिस द्वारा व्यक्ति का खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर किया गया सुपुर्द
इंडिया शान टाइम्स ब्यूरो चीफ बांदा प्रभंजन कुमार
पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में थाना मरका पुलिस द्वारा व्यक्ति का खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर सुपुर्द किया गया जिसके संदर्भ में जानकारी प्राप्त हुई कि थाना मरका क्षेत्र के ग्राम बाकल के रहने वाले अनिरुद्ध द्वारा थाना मरका पर प्रार्थना पत्र देकर बताया गया था कि 15 दिसंबर 2023 को बबेरु जाते समय उनका मोबाइल खो गया था जिसके क्रम में थाना मरका पुलिस द्वारा व्यक्ति का खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद करके सुपुर्द कर दिया गया। खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर व्यक्ति ने पुलिस को हृदय से धन्यवाद दिया।