विहिम गौरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने गौशाला का किया निरीक्षण, गौशाला की व्यवस्था पाई दुरुस्त ब्यूरो बांदा
इंडिया शान टाइम्स ब्यूरो बांदा प्रभंजन कुमार
बांदा जनपद के बबेरू ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत हरदौली गांव की गौशाला का विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति के निर्देशन पर तहसील अध्यक्ष प्रभंजन गुप्ता व ब्लॉक अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा के द्वारा निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण करने के दौरान गौशाला की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। जिसमें गोवंश को खाने पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा कटिया गुड़ चना कपिला पशु आहार नमक की पूर्ण रूप से व्यवस्था सही पाई गई। वहीं गोवंश के पानी पीने की व्यवस्था को लेकर साफ स्वच्छ चरही में पानी भरा मिला। जिसको देखते हुए तहसील अध्यक्ष प्रभंजन गुप्ता व ब्लॉक अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा के द्वारा ग्राम प्रधान को बुलाकर गोवंश को हल्दी से तिलक कर माला पहनकर पूजन किया गया और गोवंश को चना गुड़ भी खिलाया गया। जिसको देखते हुए गौवंश सेवक व केयरटेकरों को माला पहनकर सम्मानित किया गया। वही ग्राम प्रधान ने बताया कि यह 20 माह के अंतराल में मैंने गौशाला बनवा है, और पूरी व्यवस्था किया है, और जो कमियां हैं आपके द्वारा बताई जा रही है। उसको भी बहुत जल्द ही पूरा करेंगे, वही तहसील अध्यक्ष प्रभंजन गुप्ता ने बताया कि जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति के निर्देशन पर हम हर गौशाला का निरीक्षण कर रहे हैं, इसमें हरदौली की गौशाला का निरीक्षण किया है। जिसमें यहां पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई हैं। सिर्फ एक कमियां मिलीं हैं, जो हरा चारा नहीं मिला है, उसको भी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जाहिद खान ने अस्वस्थ किया है कि जल्द ही गौशाला में गौवंशों के लिए हरा चारा उपलब्ध करा दिया जाएगा।