*मजदूर बोले, साहब मेहनताना के बदले गाली दे रहा ग्राम चोलना के हरिनाथ केवट ठेकेदार
*अपनी खून पसीने की मजदूरी नहीं दिए जाने से परेशान*
अनूपपुर रिपोर्ट राजेश कुमार चौधरी
बीड ग्राम पंचायत के युवकों ने काम करने के बाद ठेकेदार पर पैसे नहीं देने का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने मामले की शिकायत कोतमा थाना पुलिस स्टेशन, लेबर कमिश्नर ऑफिस, कलेक्ट्रेट जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन, मजदूर हेल्पलाइन नंबर, में की है। मुताबिक, मूल रूप से अनूपपुर जिला और छत्तीसगढ़ जिले के रहने वाले शिकायत करता, सुरेश कुमार अगरिया, दीपक पाव, बबलू पाव, उत्तर कुमार पाव, धन सिंह पाव,विनय सिंह अगरिया, नरेंद्र प्रसाद अगरिया, हीरा सिंह, दुर्गेश, राजकुमार, रोहित, हरि, बसंत, सुरेश अगरिया ने बताया कि कोतमा स्वास्थ्य विभाग मैं पुट्टी का काम किया था स्क्वायर फीट 3.50 रुपए
के हिसाब से काम किया था रहने वाले ग्राम चोलना हरिनाथ केवट ठेकेदारी का काम करता है! आरोप है कि हरिनाथ केवट पीड़ितों से स्वास्थ्य विभाग कोतमा के बगल से पुट्टी का काम बिल्डिंग में कराया, 22000 स्क्वायर फीट मैं काम किया था ठेकेदार के माध्यम से मुझे अभी नगद 28360 रुपए दिया गया है ठेकेदार का काम मैंने कंप्लीट कर दिया है बाकी का पैसा ठेकेदार नहीं दे रहा है पीड़ितों के अनुसार, ठेकेदार ने 13 मजदूरों का करीब 50 हजार रुपए नहीं दिया है! वह कई महीनो से पैसे के लिए टाल रहा है| आरोप है कि उसने पिछले दिनों पैसे मांगने पर पीड़ितों को धमकाना शुरू कर दिया|सुरेश अगरिया ने बताया कि कई महीने से मजदूरी न मिलने से उनके लिए घर चलाना मुश्किल हो रहा है| मजदूरी कैसे न होने से घर का खर्च और माता की दवाई नहीं करवा पा रहा हूं, बच्चों की फीस और कपड़े नहीं ले पा रहा है वही इस शिकायत के आधार पर काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है हम लोग 13 मजदूर हैं सभी को कोई ना कोई जरूर की आवश्यकता पड़ रही है लेकिन ठेकेदार के द्वारा कोई पैसा नहीं दिया जा रहा है इसकी शिकायत मैंने हर विभाग में किया लेकिन ठेकेदार का पहचान के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही है
क्या कहना है प्रमुख चिकित्सालय अधिकारी अनूपपुर का
हमें आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है दिखवा कर अधिकारी को कार्यवाही का आदेश करता हूं