उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्यमंत्री ने सेमवती तथा सुखमती का किया सम्मान
मनेंद्रगढ/22फरवरी 2024/ रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में मंगलवार को क्षेत्रीय सरस मेले में मनेंदगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की दो स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वार उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। इस मेले में छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों से कुल 133 महिला स्वयं सहायता समुह एवं आसाम, उत्तराखंड, बिहार तथा मध्य प्रदेश के सहायता समुह के सदस्य शामिल हुए थे। जिनमें मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहायता समुह की 26 महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें उत्कृष्ट सकरी महिला श्रेणी में श्रीमती सेमवती विकासखंड खड़गवां, एवं उत्कृष्ट कृषि सखी श्रेणी में श्रीमती सुखमती, विकासखंड भरतपुर को सम्मानित किया गया
छत्तीसगढ संवाददाता
प्रमोद तिवारी