संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव हत्या या आत्महत्या जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी
नसीराबाद रायबरेली। नसीराबाद थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव दुपट्टे के फंदे में पंखे से लटकता पाया गया नसीराबाद थाना क्षेत्र के गांव पिछवरिया मजरे धरई चौराहे पर रविवार सुबह 6 बजें 35 वर्षीय महिला रंजीता का शव कमरें में दुपट्टा के फंदे से पंखे में लटकता मिला बेटी श्रेया कमरें में गई तो मां को फंदे से लटकता देखकर होश उड़ गए और दादी राजकुमारी को बताया दादी ने देखा तो दंग रह गई तब तक चीख पुकार सुनकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा सूचना पर नसीराबाद थाना प्रभारी रामलखन पटेल घटना स्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की और फोरेंसिक विभाग को सूचना दी सूचना पर पहुंची और जांच की हत्या य आत्महत्या की गुथ्थी में उलझीं पुलिस हर विन्दु पर जांच कर रही हैं पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतका के पति परदेस में है वहीं मृतका के चाचा राम भवन ने बताया कि शाम को बच्चों से बात हुई थी तब ऐसा कुछ नहीं हुआ था मृतक अपने पीछे नव वर्षीय बेटी श्रेया व चार वर्षीय बेटा अमरेन्द्र को छोड़ गयी नसीराबाद थाना प्रभारी रामलखन पटेल ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पी एम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी हड़कंप मच गया जब एक घर में एक विवाहिता महिला का शव दुपट्टे के सहारे पंखे में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका पाया गया मृतका ने घर के अंदर कमरे में पंखे के सहारे दुपट्टा से फंदा बनाकर फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।ईनसेटजरा ग्रामीणो की कान्हा फूसी को पढ़ते हैं नसीराबाद रायबरेली/नसीराबाद थाना क्षेत्र में संदिग्धपरिस्थितियों में विवाहिता ने कमरे के अंदर दुपट्टे के सहारे पंखे से गले में बंधा दुपट्टा शव को सभी लोगों ने जब देखा तो कान्हा फूंसी होने लगी ग्रामीणों का मानना है की आखिर महिला क्यों आत्महत्या किया क्या कारण है और दूसरी बात महिला का ऐसी स्थिति में फांसी लगा शव है जिससे यह अन्दाजा लगाया जा सकता है कि हत्या है या आत्महत्या क्योंकि महिला का गला पंखे में दुपट्टे के सहारे लटका तो है पर मृतक महिला का पैर जमीन पर बराबर रख्खा हुआ है अब ऐसी स्थिति में महिला ने कैसे आत्महत्या किया सवाल तो बनता है