कायस्थ समाज के तत्वाधान में समाज को संगठित करने वालों के परिजनों को किया सम्मानित
ब्यूरो बांदा
रविवार को बांदा अखिल भारतीय कायस्थ समाज के तत्वधान में समाज को संगठित करनेवाली तमाम विभूतियों को श्रद्धांजलि देकर उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। कटरा के मरही माता स्थित भवन में आयोजित हुतात्मा परिवार सम्मान के लिए योगदान देने वाले समाज के एक दर्जन से अधिक चिंतकों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पीत किया गया।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री विपिन जौहरी ने कठिन परिस्थितियों में परिश्रम करके समाज को संगठित करने वाले विभूतियां को नमन किया। उन्होंने कहा समाज के लिए इनके द्वारा किया गया योगदान हमारे लिए पितृऋण से कम नहीं है। समाज को संगठित करने पर उन्होंने बल दिया उपरोक्त कार्यक्रम में प्रदीप निगम लाला, विजय निगम, अमितेंद्र श्रीवास्तव, विमल निगम, सिद्धार्थ सिन्हा, नीरज निगम, नीलू निगम, दादा निखिल सक्सेना, मनीष सक्सेना, संजय निगम अकेला, विशाल श्रीवास्तव, आचार्य नरेंद्र सक्सेना, सुरेश निगम, महोबा दुर्गा प्रसाद खरे, संतोष निगम, संतोष श्रीवास्तव, विमल कृष्ण श्रीवास्तव, कालीचरण निगम, अरुण निगम, कुलदीप निगम, एडवोकेट प्रवीण निगम, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।