जेब कतरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
ब्यूरो बांदा
बांदा जनपद के थाना मटौंध पुलिस द्वारा जेब कतरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जनपद मुरादाबाद का रहने वाला है अभियुक्त, बसों व ट्रेनों में जेबकतरी की घटनाओं को देता था अंजाम।
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शस्त्रों का संग्रहण, निर्माण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में मटौंध पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतबल हो कि दिनांक 24 फरवरी की देर शाम थाना मटौंध पुलिस गस्त एवं चेकिंग पर थी इसी दौरान इचौली चौराहे के पास भीड़ चोर-चोर कर एक व्यक्ति का पीछा कर रही थी। संदिग्ध होने पर पुलिस द्वारा चौराहे से कुछ दूरी पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद का रहने वाला है तथा घूम-घूम कर अलग-अलग स्थानों में छोटी-छोटी चोरियों एवं जेबकतरी की घटनाओं को अंजाम देता था।