गोविंद मिश्रा और पीयूष वर्षण ने चलाया पीडब्ल्यू lएस शिक्षालय के लिए विशेष कार्य अभियान
— पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में उत्तराखंड कक्ष का निर्माण।
—1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से शिक्षालय निर्माण।
प्रयागराज। 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के पास परमशक्ति धाम गोरसरा शुक्ल में निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में विशेष उत्तराखंड कक्ष के निर्माण के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय सचिव गोविंद मिश्रा तथा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष वर्षण ने विशेष कार्य अभियान चलाया है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय सचिव गोविंद मिश्रा तथा उत्तराखंड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष वर्षण ने विशेष कार्य अभियान चला करके पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में एक विशेष कक्ष उत्तराखंड कक्ष के निर्माण का कार्यक्रम चलाया है। इस संदर्भ में गोविंद मिश्रा और पीयूष वर्षण ने पिछले दो महीने में लगभग 60 लोगों को इस अभियान से जोड़ा है।