Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

सभी स्वास्थ्य विभाग में सर्प वेक्सिन की व्यवस्था हो – महेश प्रसाद

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी मनेंद्रगढ़ विधान सभा के प्रत्यासी महेश प्रसाद स्वास्थ्य विभाग को लेकर चिंता जाहिर करते हुए अपील किया सभी स्वास्थ्य विभाग में वेक्सिन हो आप को बता दे सर्प के काटने से छत्तीसगढ़ में सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है जब किसी पीड़ित मरीज को सर्प काटने पर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जाता है तो वेक्सिन न होने की वजह से उसे गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है अक्सर देखा गया है गांव में रात को सोते समय जमीन का सहारा लिया जाता है बरसात आते ही जमीन पर सोना मानो खतरे से भरा होता है लेकिन स्वास्थ्य विभाग को इसकी चिंता करनी चाहिए अगर चिंता होती तो कम से कम ग्रामीण क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्र में सर्प का वेक्सिन होता आज़ादी को 75 वर्ष हो गये मगर देश का विकास तो छोड़ अच्छी स्वास्थ्य सुविधा नहीं दे पाए ये हमारा दुर्भाग्य है आज हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर बरसात के समय सर्प देखा जाता है और बच्चे‌ ज्यादातर शिकार होते है चिरमिरी एसईसीएल हॉस्पिटल की बात करे तो इलाज के नाम पर केवल खाना पूर्ति का काम किया जाता है अधिकतर मरीजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है सवाल यह भी है इसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा या कहे सरकार द्वारा नज़र अंदाज किया जाना पीड़ित को भारी पड़ता है अधिकतर देखा जाता है की ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग में उपचार नहीं किया जाता तत्काल रिफर कर पिंड छोड़ा लिया जाता है पूछने पर साफ साफ कह दिया जाता है उपचार का साधन नही है बाहर ले जाओ जिससे पीड़ित दूसरे हॉस्पिटल पहुंचता ही नही अधिकतर देखा गया है मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देता है अब सवाल आता है की इसका जिम्मेदार कौन है कही न कही सरकार इस ओर ध्यान नही दे रहा जो चिंता का विषय है जबकि हर स्वास्थ्य विभाग में छोटे से छोटे जगह में वेक्सिन की व्यवस्था होना जरूरी मैं स्वाथ्य विभाग से अपील करता हु की सर्प वेक्सिन की व्यवस्था जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में हो।

वर्जन – डॉक्टर यादव बड़ा बाजार चिरमिरी हमारे यह सर्प वेक्सिन जरूरत पड़ने पर उपचार किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *