थाना जसपुरा पुलिस द्वारा 04 वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वारंटी चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जसपुरा पुलिस द्वारा शनिवार 24 फरवरी को वारंटी गुरु निषाद पुत्र बाबूलाल, सुनीता पत्नी रामरतन निवासी गण महिला डेरा कस्बा जसपुरा थाना जसपुरा जनपद बांदा मु0न0 अ0स0 12/2011 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना जसपुरा ता0 पेशी 16/03/24 मा0 न्यायालय द्वितीय अपर सिविल जज जू0डि0/जे0एम0, रामकुमार उर्फ राजू पुत्र दादू निषाद निवासी झंझरीपुरवा थाना जसपुरा जपनद बांदा मु0न0 अ0स0 52/2022 सरकार बनाम राजकुमार धारा 60 आबकारी अधि0 थाना जसपुरा ता0 पेशी 18/03/24 मा0 न्यायालय द्वितीय अपर सिविल जज जू0डि0/जे0एम0, श्यामकली पत्नी सुखलाल निवासी ग्राम झंझरीपुरवा थाना जसपुरा जनपद बांदा मु0न0 260/IX/24 अ0स0 28/2013 धारा 498A/323/504/506 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट थाना जसपुरा जनपद बांदा मा0 न्यायालय द्वितीय अपर सिविल जज जू0डि0/जे0एम0 को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया ।