Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

भाजपा नेता व तहसील अधिकारियों की मिलीभगत से बेशकीमती जमीन पर किया जा रहा है कब्जा

स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी

ऊंचाहार तहसील के विभिन्न गांवों में अधिकारियों की मिलीभगत से किए जा रहे कब्जे को लेकर विरोधप्रदर्शन

रायबरेली-उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति रायबरेली के जिम्मेदार अधिकारियों पर बेअसर साबित हो रहे ही तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर आज दिनांक 24 जुलाई 2023 दिन रविवार को जिले के तहसील ऊँचाहार के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सांवापुर नेवादा, खोजनपुर, पट्टीरहस कैथवल में स्थित बेशकीमती ऊसर, बंजर व तालाब की अन्य सरकारी भूमि/जमीन को तहसील कर्मचारियों से साठ-गांठ व पुलिस की मिली भगत से वहीं के स्थानीय दबंग भू-माफियाओं के द्वारा धन बल से किये जा रहे अवैध कब्जे को हटाने को लेकर विश्वदलित परिषद उ0प्र0 के अध्यक्ष राजेश कुरील के नेतृत्व में स्थानीयजनों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया दलित नेता राजेश कुरील नें बताया कि दबंग भू-माफिया भाजपा नेता अभिलाष चन्द्र कौशल के द्वारा ग्राम की सरकारी भूमि पर अपने कथित रिश्तेदार लेखपाल प्रमोद गुप्ता एवं अपने धन, बल के प्रभाव से तहसील कर्मचारियों से साठ-गांठ व पुलिस कर्मचारियों से मेल मिलाप करके ग्राम सावांपुर नेवादा में नियम विरूद्ध भूमि गाटा संख्या-1327, 1328, 1326 जो भू अभिलेखों में ऊसर, बंजर, तालाब दर्ज है भूमि से सटे दलित बस्ती के लोगों के लिए आवागमन हेतु ग्राम पंचायत विकास निधि सत्र 2008 से 2015 में प्रशासन द्वारा निर्मित लगभग 10 लाख कीमती की सरकारी इण्टर लॉकिंग खडंजा मार्ग पर गेट लगा कर सम्पूर्ण सरकारी जमीन को अवैध तरीके से प्लाटिंग कर बेचने की नियत से कब्जा कर लिया है एवं साथ ही में खोजनपुर की भूमि गाटा संख्या-505/0.981हे0 बंजर सरकारी भूमि पर भी बाउण्ड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लिया गया है साथ ही में ग्राम सभा पट्टी रहस कैथवल में स्थित भूमि गाटा संख्या-125/0.101हे0 जो भू अभिलेखों में सरकारी तालाब दर्ज है जिसको वहीं के दबंग सरहंग भू माफिया राजेन्द्र प्रसाद यादव, राजू यादव, महेन्द्र यादव नेंद अपने प्रभाव से तहसील व पुलिस कर्मचारियों से मेल मिलाप करके तालाब को कब्जा कर पाट कर समतल करके अवैध पक्का निर्माण कर लिया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों नें कई बार तहसील ऊँचाहार से सम्बन्धित अधिकारियों को एवं तहसील दिवस पर किया किन्तु भू माफियाओं के धन, बल के प्रभाव से ऊँचाहार तहसील राजस्व कर्मचारियों द्वारा न अवैध निर्माण रोका गया न ही भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। जिससे ग्रामीणों में बडा रोष व्याप्त है सांकेतिक धरने में आये राम निवास गौतम, मनोज गौतम, प्रदीप यादव, आशीष कुमार, एडवोकेट उमेश उर्फ गोलू, एडवोकेट विजय कुमार, सरवन बौद्ध, देव नरायन, रमेश गौतम, ललित अम्बेडकर, अनुज, अरविन्द, राज प्रताप, राजेन्द्र, श्रीराम, राम देव, अश्वनी कुमार, ऊषा देवी, राम नरेश आदि ग्रामीणों नें जिलाधिकारी से मिलकर उक्त बेशकीमती सरकारी जमीन को तत्काल दबंग भू माफिया भाजपा नेता अभिलाष चन्द्र कौशल एवं अन्य भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराकर विधिक कार्यवाही करते हुए एंटी भू माफिया के तहत एफ0आई0आर0 दर्ज करानें की मांग किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *