Wed. Dec 25th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

जनपद में चल रही हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों का एएसपी तथा एडीएम ने किया निरीक्षण

जनपद में चल रही उ0प्र0 बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी बांदा व अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा मंगलवार को परीक्षा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को किया गया चेक। जनपद बांदा में चल रही उ0प्र0 बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में 27 फरवरी को अपर जिलाधिकारी बांदा अमिताभ यादव व अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शहर क्षेत्र में आदर्श बजरंग इण्टर कॉलेज व खानकाह इण्टर कॉलेज तथा कोतवाली देहात के करबई में स्थित स्व0 फरजंद अली इण्टर कॉलेज का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम परीक्षा केन्द्रों पर स्ट्रांग रुम व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा लगाये गये पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु केन्द्र व्यवस्थापकों से बातचीत की गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *