Tue. Dec 24th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

राशन के बदले कोटेदार साहब बाँट रहे हैं रूपये

सरकारी सस्ते राशन की दुकान मे हो रहा बड़ा खेल, स्थानीय प्रशासन की भी हैं मिली भगत

नैनी,प्रयागराज।

सूबे की योगी सरकार मे भी भ्रष्टाचारियों को किसी भी तरह का नहीं है डर,वह राशन के बदले खुले आम रूपये बाँट रहे हैं,मामला नैनी पी.डी.ए कालोनी के अभिषेक सिन्हा कंट्रोल का है,मिली जानकारी के अनुसार आरोप है की सिन्हा कोटेदार ने कई महीनों का पूरा राशन बाजार मे बेच दिया, राशन कार्ड धारको से अंगूठा पहले ही लगवाकर आज कल करता रहा,दोबारा भी अंगूठा लगवाकर राशन के लिये लोगो को टहलाता रहा, जब लोगो का गुस्सा फूटा और लोग क्रोध मे आकर अपना राशन मांगने लगे और नारेबाज़ी शुरू कर दी तो कोटेदार ने कहा की राशन नहीं मिल रहा शासन से और ये कहकर फिर टाल दिया और सभी को अश्वस्त किया की सभी का राशन मै दूंगा, अगली बार,तब जाकर लोग हल्ला मचाना बंद कर किये उसके कुछ दिनों बाद एक एक करके आधे से अधिक लोगो को राशन के बदले रूपये देना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो और फोटो किसी ने बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया। यह भी जानकरी राशन कार्ड धारको से मिली की यह कोई नई बात नहीं है।वर्ष मे दो माह का राशन कोटेदार खा लेता है, शिकायत पर राशन कैंसिल कराने की धमकी भी देते हैं, लोगो ने यह भी बताया की हर राशन कार्ड मे से दो किलो राशन कम दिया जाता हैं, एक बार मे किसी को भी राशन नहीं मिलता हैं, पहले अंगूठा लगाना पड़ता हैं उसके बाद हप्ते भर आइये जाइये तब राशन मिल जाय तो लोगों का भाग्य हैं, लोगो का यह भी आरोप हैं की कंट्रोल की दुकान तो विचौलिए चलाते हैं, मुख्य रूप से गुड्डू जायसवाल हैं जो कई वर्षो से राशन की दुकान चला रहे हैं। लोगो ने यह भी बताया की जिलाधिकारी, और स्थानीय आपूर्ति विभाग को हर माह मोटी रकम देते हैं, ज़ब हम 3-4 किलो हर राशन कार्ड से कटौती करेंगे तभी तो हमारी भरपाई हो पायेगी। सिन्हा कोटेदार के द्वारा यह भी धमकी दी जाती है कि मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा। राशन कार्ड धारको की मांग हैं की अभिषेक सिन्हा का राशन की दुकान का लाइसेंस रद्द होना चाहिए इससे सभी कार्ड धारक एकदम परेशान हो चुके हैं,कोटेदार का जो वीडियो फोटो वायरल हो रहा हैं उसमे कोटेदार खुद बैठा हैं, बगल मे एक व्यक्ति और बैठा हैं जो रुपयों की गड्डी लिये है जिससे साफ जाहिर है की राशन कार्ड धारको को राशन के बदले रूपये दें रहा हैं। अगर विभाग द्वारा ईमानदारी से जाँच होंगी तो सिन्हा कोटेदार की असलियत सामने आ जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *