ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी
मनोज पांडे के विरोध में सपाईयों ने फूंका पुतला
छात्र सभा जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी शुभम लोहिया के नेतृत्व में मनोज का हुआ विरोध
डलमऊ रायबरेली। सपा के रहे मुख्य सचेतक डॉक्टर मनोज पांडे के उनके अपने क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध की आग छेड दी। समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां सातवें आसमान तक पहुंच गई। लेकिन इसका खामियाजा डॉक्टर मनोज पांडे को उनके क्षेत्र से ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधान मंडल दल के मुख्य सचेतक एवं ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडे के सचेतक पद एवं पार्टी से इस्तीफा देने से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया है और मुर्दाबाद के नारे लगाए 27 फरवरी को राज्यसभा की वोटिंग के एक दिन पूर्व अचानक राजनीति में हुए उठापटक के चलते ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडे ने सपा का साथ छोड़ते हुए एनडीए के समर्थन में अपना वोट डाला जिससे समाजवादी पार्टी के राज्यसभा के एक प्रत्याशी की हार हुई है मनोज कुमार पांडे ऊंचाहार विधानसभा से लगातार तीसरी बार विधायक रहे है। विधानसभा के सपा कार्यकर्ताओं ने उनके इस्तीफा के बाद से ही विरोध जताना शुरू कर दिया मंगलवार को छात्र सभा समाजवादी जिला अध्यक्ष शुभम लोहिया के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंकते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं जिला अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा शुभम लोहिया ने बताया कि मनोज कुमार पांडे ने सपा कार्यकर्ताओं के मुंह पर कालिक पोतने का काम किया है जिस प्रकार से उन्होंने बयान बाजी करते हुए सचेतक पद से इस्तीफा दिया है उन्हें अपने अंतरात्मा को देखते हुए नैतिकता के आधार पर विधायक पद से भी इस्तीफा दे देना चाहिए सपा के चुनाव चिन्ह पर वह तीन बार लगातार विधायक बने हैं यदि उन्हें अपनी हैसियत ही आंकनी है तो बिना सिंबल के ऊंचाहार से चुनाव लड़कर देख ले उन्हें अपनी असलियत पता चल जाएगी इस मौके पर सौरभ यादव, बबलू गौतम, संदीप मौर्य, रतीभान यादव, रोहित लोधी, राजू रावत, विकास यादव सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।