अजमेर से बड़ी ही अहम खास खबर। देखिए आज अजमेर की टाडा कोर्ट ने आतंकी अब्दुल करीम व टुंडा को 31 साल बाद बरी किया। 1993 में टुंडा पर मुंबई, लखनऊ, कानपुर, हैदराबाद और सूरत की ट्रेनों में सिलसिलेवार बम धमाके का आरोप था जो हरे कपड़े पहने हुआ है। इरफान और हमीमुद्दीन दोषी करार दिए। संवाददाता महाराज सिंह उप संपादक उत्तर प्रदेश कि खास रिपोर्ट अजमेर से।