Sun. Nov 10th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने बांदा से भरी हुंकार

सुनहरा संसार ब्यूरो बांदा

हमें अपने हक हिस्से की लड़ाई को करना होगा और तेज – बाबू सिंह कुशवाहा

रविवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में संपूर्ण भागीदारी यात्रा का शुभारंभ महोबा रोड टोल प्लाजा से प्रारंभ होकर कचहरी चौराहा बाबा साहब की मूर्ति का माल्यार्पण करते हुए कालूकुआं, चमरौडी चौराहा गुरेह स्टाप, कुलकुमहारी, पवई, बिसंडा, बाघा, ओरन, धौसड, अतर्रा कुशवाहा कॉलोनी, अतर्रा चौराहा, बदौसा थाने के पास से भरतकूप एक्सप्रेस वे के पास हुआ समाप्त। सम्पूर्ण भागीदारी यात्रा का रविवार 03 मार्च को जिला बांदा पहुँचने पर जगह जगह कार्यकर्ताओं एवं समर्थको ने बङे ही गर्मजोशी से गाजे- बाजे के साथ बाबू सिंह कुशवाहा को कही पंचशील की पगङी पहनकर, कहीं तथागत बुद्ध की प्रतिमा भेट कर, कहीं अंगवस्त्र, कही पुष्पगुक्ष भेट कर, कही पुष्पवर्षा कर, कही माल्यार्पण कर जगह जगह कार्यकर्ताओं एवं समर्थको ने स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने अपने संबोधन में  कहा कि चुनाव के मौके पर लोग आते हैं हमारा वोट लेते हैं और जब जीत के चले जाते हैं तो 5 किलो अनाज देते हैं और कुछ पैसे देते हैं और जब वह जीत के जाते हैं तो उनका बेटा डॉक्टर इंजीनियर और सिविल सर्विस में जाता है हमारे बच्चों को  चपरासी की नौकरी भी नसीब नहीं होती। बाबा साहब अंबेडकर ने जो संविधान में व्यवस्था की है उसके तहत हम उस लड़ाई को तेज कर सकें और हम अपने बच्चों का हक हासिल करा सकें। हक हिस्से लड़ाई में हम आप सभी से अपील करते हैं कि आप हक हिस्से की लड़ाई में जुड़कर इस हक हिस्से की लड़ाई को तेज करें। लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जन अधिकार पार्टी एक आंदोलन का नाम है जो सत्ता के साथ ब्यवस्था परिवर्तन करेगी, जिससे देश मे एक समान शिक्षा प्रणाली, जातिय जनगणना कराकर संख्या के अनुपात में लोगो को जीवन के प्रत्येक क्षेत्रो में हिस्सेदारी दिया जा सके जिससे मेहनतकश कमेरा समाज अर्थात समाज के अंतिम ब्यक्ति के होठों पर मुस्कान दिख सके। यात्रा में चल रहे राष्ट्रीय महासचिव एड.अजीत प्रताप कुशवाहा राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ0 सन्तोष लोधी, राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय संगठन मंत्री पटेल विजय नारायन वर्मा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रसेन पाल, किरन कुशवाहा, रामकरण कश्यप, नसीम खान, यूथविंग के अध्यक्ष पंकज कारण विश्वकर्मा सहित राष्ट्रीय कमेटी एवं प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों का भी कार्यकर्ताओ ने सम्मान के साथ स्वागत किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *