फारेस्ट विभाग के द्वारा बांदा के नबाब टैंक नर्सरी में वन्य जीव दिवस का आयोजन किया गया
सुनहरा संसार ब्यूरो बांदा
बांदा जनपद में रविवार को जिला फारेस्ट विभाग के द्वारा बांदा रेंज की नवाब टैंक नर्सरी में वन्य जीव दिवस का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी के ईंचार्ज रामबहोरी एवं फारेस्ट गार्ड सुभम एवं बागवान चन्द्रपाल एवं अनेकों कर्मचारी भाई बहनों ने सहभागिता की एवं नर्सरी के पेड़ पर लकड़ी के घोंसले में दाना तथा मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर बांधा, और लोगों से पक्षियों को बचाने की अपील की है। इस आयोजन में अभियान संयोजक शोभा राम कश्यप ने वन्य जीव संरक्षण के लिए प्रकाश डाला।