पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना मनकापुर का किया गया निरीक्षण लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु संवेदन शील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज
गोण्डा। आज दिनांक 03.03.2024 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना मनकापुर का निरीक्षण कर अब तक की गयी चुनाव सम्बन्धी तैयारियों का जायजा लिया गया तथा क्षेत्राधिकारी/प्र0नि0 मनकापुर को चुनाव सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। तत्पश्चात महोदय द्वारा चुनाव के दृष्टिगत जनपद गोण्डा को आवंटित होने वाली पैरामिलिट्री फोर्स के रूकने/ठहरने के लिए किए गए पुलिस प्रबंधो को मानक के अनुरूप निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा भारी पुलिस बल के साथ मनकापुर थानाक्षेत्र के अन्तर्गत चिन्हित संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।